expr:class='data:blog.pageType'>

Bus Service for Khatu Shyam Ji

 Bus Service for Khatu Shyam Ji

आसपास के शहरों से खाटू श्याम जी के लिए एक अच्छी बस सेवा और निजी परिवहन सेवा है |  Bus Service for Khatu Shyam Ji

खाटू श्याम जी से रींगस के लिए, बसें सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चल चलती है। ये बसें निजी वेंडर के द्वारा संचालित करी जाती हैं। बसों में का स्टॉप – खाटू श्याम जी रामू का बस स्टैंड, मंडा मोड़, रींगस मोड़ है।

                                                       

भारत में कई प्राचीन मंदिर हैं। इनमें कृष्ण के मंदिर भी खूब मशहूर हैं। इन्‍हीं में से एक है राजस्‍थान के सीकर में स्थित खाटू श्‍याम जी का मंदिर। यह मंदिर कृष्ण के मंदिरों से भी ज्‍यादा लोकप्रिय है। इन्‍हें भक्‍त कलियुग के अवतार, हारे का सहारा से लेकर लखदाता के नाम से भी पुकारते हैं। इस मंदिर की मान्‍यता देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है। यही वजह है कि हर साल देसी ही नहीं बल्कि विदेशी भी लाखों की संख्‍या में यहां भगवान खाटू जी का आशीर्वाद लेने यहां पहुंचते हैं। अगर आप भी खाटू श्याम जी जाना चाहते हैं, तो दिल्‍ली के पास फरीदाबाद से यहां के लिए बस सेवा शुरू की गई है। ताकि दूर दराज से आए लोग भी इस सेवा का लाभ उठा सकें।

खाटू श्‍याम जी मंदिर की शुरुआत 1027 में कलयुग में हई थी। राजस्‍थान के सीकर गांव में उनका सिर कटा हुआ मिला था। इस बात का पता तब चला जब खड़ी गाय के थन से अचानक दूध बहने लगा। जब खुदाई हुई, तो यहां बाबा खाटू श्‍याम जी का सिर मिला। लोगों ने सोचा कि अब इस सिर का क्‍या करेंगे। इस दौरान तत्‍कालीन राजा रूप सिंह को खाटू श्‍याम जी का मंदिर बनवाने का सपना आया। इसी के बाद उनके कहने पर खाटू श्‍याम की मूर्ति स्‍थापित की गई।

खाटू श्याम जी का मंदिर राजस्‍थान के सीकर में स्थित ,खाटू गांव में है। जयपुर नजदीकी रेलवे स्‍टेशन है। जो यहां से 80 किमी दूर है। स्‍टेशन से मंदिर जाने के लिए आप टैक्‍सी या जीप हायर कर सकते हैं। कई लोग तो यहां से बाबा की पैदल परिक्रमा भी करते हैं। वहीं आप चाहें तो फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट तक भी जा सकते हैं। यहां से एयरपोर्ट 95 किमी दूर है। 

अच्छी बस सेवा और निजी परिवहन सेवा

                      


 

By Map दिशा निर्देश-

Khatu Shyam Ji to Jaipur Map

By Map दिशा निर्देश-

New Delhi to Khatu Shyam Ji Map

II Jai Sri Shyam Ji II

 

Post a Comment

0 Comments

Contact Us